
SMS Help line to Address Violence Against Dalits and Adivasis in India
Type ATM < your message > Send to 9773904050
]
घंटना दिनांक 09-10-2025 को घटित हुई . उक्त तिथि को ,एक साजिश के तहत अनिल राम उम्र करीब 25 वर्ष ,पिता हिरा लाल राम ,ग्राम गुर्मिया टोला मथवा क्लोनी ,थाना घोरसहन जिला पूर्वी चंपारण को आरोपियों द्वारा फोन करके बुलाया गया .और उसी रात उसकी निर्मम हतय कर दी गयी और लाश को सड़क पर फेक दिया गया .आपरधियोन द्वारा मृतक की अपाची मोटर साईकिल भी छैन ली गयी . उसके गल्ले से सोना का चैन छीन लिया गया . घटना को श्री शशिभूषण कुमार यादव , उम्र ३२ वर्ष , पिता नंदू राय एवं एनी द्वारा दिया गया . आपरधियोन द्वारा उससे गोलि मर कर हतय कर दी गयी . घोदसहन थाना में 331 / 25 कांड दर्ज किया गया है . मृतक श्री राम अनुसूचित जाती के सदसय है , जबकि आरोपी गैर अनुसूचित जाती के सदस्य है , घटना का कारण पूर्व दूस्मानी बताया गया .
सूबे बिहार के मधुबनी जिले के अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के अररिया पिपरौलिया ग्राम निवासी श्री शिव कुमार चौपाल , जाति अनुसूचित जाती , पेशा चौकिदार के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार की एक साजिश के तहत तीन ग्रामीणों द्वारा अगवा कर लिया गया तथा सोशल मीडिया के जरीय श्री चौपाल से रंगदारी के रूप में मोती रकक की मांग की गयी और रुपये नहीं देने पर आदित्य की ह्त्या कर देने की भी धमकियाँ दी गयी . चौकिदार श्री चौपाल निर्धारित समय से रंगदारी की रकम नहीं चुकाई गयी जिसके कारण क्रूरता पूर्वक उसकी हत्या कर दी गयी और साक्ष्य मिटाने हेतु शव को धान के खेत में फेंक दिया गया घाना का मास्टर माइंड मोहम्मद जिलानी है जो उक्त पंचायत का सरपंच भी है .श्री जिलानी ने गाँव के ही दो लड़कों मो० गुलनाज एवं मो० फैयाज से आदित्य का अपहरण करवाया और रंगदारी नहीं देने पर उसकी हत्या कर डाली . हत्या का कारन मृतक के पिता एवं घाना के मुख्य अभियुक्त के साथ दुश्मनी एवं मंमुठाव है . जिलानी गलत प्रवृति का व्यक्ति है . पिछले दिनों उनके द्वारा हत्या , रेप जैसी कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है . पुलिसे सभी को गिर्फ्फ्तार कर जेल भेज दिया गया है . मामले में दिनांक 15.10.2025 को अररिया संग्राम थाना में कांड स० 77/25 दर्ज किया गया है .
on dated 21.09.2023 at approx. 1am Five accused Rajiv@Raju,Shamlal,jaibhagwan,Navin, Narender and Dinesh@kartun reached in Dera. They beaten all three faimly. Accused Raju and Jaibhagwan attack with sharp weapon on Sanjay. AccusedNavin saw them local pistol and all accused beaten very cruly to Sanjay, paras and Amit and cought their hands with rops. they threathen them if they make noise they will kill them. Two accused raped with Rekha and onther one Rape with chanda and three accused Raped with Soni. They looted gold ring and 13000 rs and run away.